जमशेदपुर, अगस्त 30 -- जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ एवं कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में जिला कबड्डी संघ द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सोनारी स्थित गुरुजात संघ में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।लगातार बारिश के कारण प्रतियोगिता सीमित कर ग्रामीण क्षेत्र घाटशिला और शहरी क्षेत्र जमशेदपुर की टीमों के बीच रखी गई। बालक और बालिका दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। अंततः दोनों ही वर्गों में जमशेदपुर की टीम ने जीत दर्ज की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड बैडमिंटन संघ के सचिव प्रभाकर राव, विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट सतवीर सिंह, पूर्वी सिंहभूम जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ओलंपियन हरभजन सिंह, क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री राजीव कुमार एवं क्षेत्रीय संयोजक सतनाम मौजूद रहे। जिला कबड्डी संघ अध्यक...