चतरा, सितम्बर 2 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। सीआईएसफ यूनिट एन केएसटीपीपी टंडवा में इकाई प्रभारी उप कमांडेंट सनुज कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस रविवार को देर शाम संपन्न हुआ। खेल दिवस के अवसर 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 96 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का संचालन निरीक्षक/कार्य उज्जवल रंजन एवं निरीक्षक/फायर राजेश दुबे के देखरेख में हुआ। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि डीसी सीआईएसएफ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा की जीत हार से ऊपर खेल का असली महत्व अनुशासन आत्मविश्वास और एकता सीखना है उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के सफल समापन की घोषणा करते हुए कहा खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है। आयोजन समाप्ति के पश्चात खिलाड़ियों के अनुशासन खेल ...