लातेहार, अगस्त 30 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में राष्ट्रीय खेल दिवस पारंपरिक खेलकूद दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद की चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मुख्य अतिथियों में विद्यालय प्रबंधकारिणी के सचिव नरेंद्र कुमार पांडे, अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे, प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंतर्गत बोरा दौड़, मेंढक दौड़, स्पून एंड मार्बल रेस, कबड्डी, सुई-धागा जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें भैया-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडे ने कहा कि खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। प्रधानाचार्य मुखर्जी ने बताया क...