सिमडेगा, अगस्त 30 -- बानो, प्रतिनिधि। विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उवि लचरागढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस पर विविध खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास साहू एवं विशिष्ट अतिथि संकुल प्रमुख संतोष दास थे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को खेल भावना तथा अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। मौके पर आयोजित अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में लचरागढ़, केतुंगधाम और मरानी की टीमें आमने-सामने हुईं। इसमें विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय लचरागढ़ विजेता, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केतुंगधाम उपविजेता बनी। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर मरानी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वहीं शिशु वाटिका वर्ग में मेंढक दौड़ कराई गई। जिसमें शिव सिंह प्रथम, शिवम कुमार सिंह को द्वितीय...