जमशेदपुर, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर चेशायर डिसएबिलिटी ट्रस्ट, इनरव्हील जमशेदपुर ईस्ट की ओर से भालूबासा कम्युनिटी सेंटर में विशेष बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुबह 9.30 बजे शुरू हुए कार्यक्रम में स्कूल ऑफ होप, आशा किरण, पाथ, चेशायर होम, पीएएमएचजे, गणोदय नोबल एकेडमी, दीप ज्योति ब्लाइंड स्कूल और नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न श्रेणियों में शॉटपुट, वॉक एथलेटिक्स और रनिंग प्रतियोगिताएं हुईं, जिसमें हियरिंग इम्पेयरड, विजुअली इम्पेयरड, सेरेब्रल पाल्सी और इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी के बच्चों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। प्रतियोगिता में शॉटपुट (जूनियर) में प्रियांशु कुमार (आशा किरण), रनिंग 100 मीटर (सीनियर बॉयज) में आनंद बर्दा और रनिंग 100 मीटर (सीनियर गर्ल्स) में नेहा विजेता बनीं...