मेरठ, अगस्त 30 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर संजय पब्लिक इंटर कॉलेज, कृष्णा नगर में डीवाईएसए के तत्वावधान में भव्य योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो आयु वर्गों 9 से 14 वर्ष एवं 14 से 18 वर्ष के मध्य आयोजित हुई। 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्या डॉ. ममता शर्मा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी, पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट डॉ. अशोक कुमार वशिष्ठ ने की। मुख्य अतिथि अध्यक्ष ऋषिपाल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य सनातन रक्षा दल चेन सिंह बालियान उपस्थित रहे। प्रीति बंसल, विकास सार्थक, अक्षय, मेधा, शिप्रा, अमीषा आदि उपस्थित रहे। गौरव राज, एडवोकेट दर्शन द्वारा मंच संचालन किया गया। प्रीति, पूनम, शिवानी, पूजा, अंजू, रजनी ने योग दिवस पर प्रकाश...