बिजनौर, अगस्त 30 -- कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेजे में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में खेल और शारीरिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए अर्न्तविभागीय, शतरंज व कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह दिन स्वस्थ जीवन शैली, टीम वर्क, अनुशासन और राष्ट्रीय गौरव के महत्व को रेखांकित करता है। शुभारंभ कृष्णा कॉलेज के प्रबन्धक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, लॉ कॉलेज प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां, साइंस प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने किया। कृष्णा ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन मनोज कुमार ने बताया कि यह दिन विभिन्न खेल गतिविधियों में भागीदारी को प्रोत्साहित करता है और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य और कल्याण की संस्कृति को बढ़ावा देता है। लॉ कॉलेज प्राचार्य डा. परवेज अहमद खां ने बताया कि खेलों के द्वारा विद्यार्थियों का चरित्र निर्मा...