जामताड़ा, सितम्बर 3 -- राष्ट्रीय खेल दिवस पर दुलाडीह स्कूल के बच्चों का शानदार प्रदर्शन जामताड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस पर इनडोर स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता में अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय दुलाडीह के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य संजीव सिंह और खेल शिक्षक प्रदीप कुमार ने दी। बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में टेबल टेनिस और चेस में विद्यार्थियों ने क्लीन स्वीप किया। वहीं कैरम और गुलेल प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया। जहां चेस प्रतियोगिता में संटू कुमार प्रथम, धीरज दास द्वितीय और कृष्णा रविदास तृतीय रहे। वहीं टेबल टेनिस में अभिषेक कुमार दास ने पहला स्थान, अभिषेक कुमार दास ने दूसरा और साहब मिर्धा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि कैरम में चंदन दास ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ...