साहिबगंज, अगस्त 30 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय खेल दिवस पर शहर के सिदो कान्हू स्टेडियम में शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारम्भ हुआ। उद्घाटन डीसी हेमंत सती ने मेजर ध्यान चंद की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। सिदो कान्हू स्टेडियम में हॉकी महिला एवं पुरुष प्रदर्शनी मैच हुआ। इसी प्रकार चांद भैरव इनडोर स्टेडियम में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन संबंधित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर डीसी ने किया। मौके पर डीसी हेमंत सती ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई खिलाड़ी, शिक्षक एवं खेल प्रेमी मौजूद थे। मौके पर डीसी ने ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाय...