शामली, अगस्त 31 -- मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शनिवार को जसाला ग्रामीण स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनपद शामली के बड़ी संख्या में बाल पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी वीरेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए एवं अखाड़े में पहले मुकाबले की शुरुआत कर किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन अनुशासन, लगन और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण है। युवा पहलवानों को उनके व्यक्तित्व और खेल योग्यता से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। प्रतियोगिता में विशेष रूप से उप खेल अधिकारी अश्वनी त्यागी, कुश्ती प्रशिक्षक प्रदीप चौहान, प्रशांत मलिक, गौरव मालिक, प्रधान नौशाद तथा ओमपाल खलीफा सहित अन्य गणमान्य लो...