प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना तथा क्रीड़ा परिषद की ओर से स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में संयुक्त रूप से खेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अखिलेश पांडेय ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माला एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया। इसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने बैडमिंटन तथा हॉकी जैसे खेल में सहभागिता किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमधिकारी डॉ. वीरेंद्र मिश्र व डॉ. दिलीप सिंह के साथ शारीरिक शिक्षा विषय के प्राध्यापक अतुल सिंह और डॉ. सुनील मिश्र सहित शारीरिक शिक्षा विषय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...