कोडरमा, अगस्त 31 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गांधी हाई स्कूल झुमरीतिलैया में मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि स्वरूप आयोजित दो दिवसीय विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को गया। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे। इसमें 400 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में प्रथम हर्षित पासवान, 800 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में प्रथम दीपांशु कुमार, 400 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में प्रथम चांदनी कुमारी, 800 मीटर दौड़ (महिला वर्ग) में प्रथम राखी कुमारी रही। वहीं गुलेल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में प्रथम आयुष कुमार, महिला वर्ग में प्रथम पूजा कुमारी, फुटबॉल प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में विजेता अक्षरा टीम व फुटबॉल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में विजेता सुजीत टीम रहे। जबकि वॉलीबॉल प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में विजेता आरजू टीम, कबड्डी प्रतियो...