मुरादाबाद, अगस्त 29 -- नेताजी सुभाषचंद्र सोनकपुर स्टेडियम में शुक्रवार को मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस पर वृहद खेल एवं फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद्र के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद जनपदो के खिलाड़ियों को एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण के माध्यम से फिट इण्डिया शपथ ग्रहण कराया गया। साथ ही राष्ट्रीय खेल दिवस को लेकर स्टेडियम में कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि शैफाली सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष मुरादाबाद व विशिष्ठ अतिथि गुलाब चन्द, अपरजिलाधिकारी ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार,अजय विक्रम पाठक, संयुक्त सचिव, उप्र ओलम्पिक संघ ,भगवान दास, जिला युवा कल्याण अधिकारी, नरेश चन्द चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी (सेव...