पलामू, अगस्त 30 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला खेल विभाग एवं पलामू डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान जीएलए कॉलेज परिसर स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में दौड़, कबड्डी ,खो खो , रस्सा कशी प्रतियोगिता कराकर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस प्रतियोगिता में पलामू जिला के विभिन्न विद्यालय में जीजीपीएस स्कूल जमुने, गिरवर 2 स्कूल मेदिनीनगर, जिला स्कूल ,प्लस टू ब्राह्मण उच्च विद्यालय , संत जेवियर स्कूल ब्राइटलैंड स्कूल, लोटस स्कूल, हुसैनाबाद से विभिन्न खिलाड़ी, लेस्लीगंज प्लस टू हाई स्कूल के बालक बाल का खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने 1600 मीटर दौड़, और 600 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। संचालन ओलंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष कमलानं...