किशनगंज, सितम्बर 1 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि जिला प्रशासन एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को संडे ऑन साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं, छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों के बीच फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करना था। रैली की अगुवाई कर रहे जिला पदाधिकारी विशाल राज ने युवाओं के साथ साइकिल चलाकर समाज को फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बता दें कि हर वर्ष 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती को समर्पित होता है। संडे ऑन साइकिल रैली की शुरुआत रविवार सुबह 7 बजे स्थानीय बालिका उच्च विद्यालय परिसर से हुई। डीएम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, जिला श...