दुमका, अगस्त 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संत क्लारेट विद्यालय नीमपहाड़ी बासमता में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन की अगुवाई में एक दिवसीय पदकन्दुक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छह विद्यालय संत क्लारेट विद्यालय नीमपहाड़ी बासमता, संत जेवियर्स विद्यालय मुरगुनी, खीस्त राजा विद्यालय रघुनाथपुर, संत मेरीस विद्यालय दुमका, सेक्रेट हार्ट विद्यालय सुसनिया और फतिमा उच्च विद्यालय मंजराबाड़ी ने भाग लिया। इस समारोह के मुख्य अतिथि कुमार शिवेश्वर प्रोबेशन पदाधिकारी और अतिथि सतीश पाठक डिसट्रीक्ट कमन्डेन्ट उपस्थित थे। साथ ही विभिन्न विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिका और शिक्षक भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विजेता टीम संत क्लारेट विद्यालय नीमपहाड़ी बासमता और उपविजेता टीम सेक्रेट हार्ट विद्यालय सुसनिया हुए। उन...