किशनगंज, अगस्त 30 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को किशनगंज जिला प्रशासन तथा जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन सह व्यायामशाला परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष दिन पर भारत के महान हॉकी खिलाड़ी और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पद्म भूषण मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ हुई। इस अवसर पर जिले के उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके अद्भुत खेल कौशल और समर्पण ने भारत को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर गौरव दिलाया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और जीवन में अनुशासन, परिश्रम एवं समर्पण के मूल्यों को आत्मसात क...