रांची, फरवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। उत्तराखंड में बीते शुक्रवार को संपन्न 38वें राष्ट्रीय खेल में पदक जीतनेवाले राज्य के खिलाड़ियों को इसी माह कैश अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए समारोह आयोजित करने पर मंथन चल रहा है। सीधे खाते में राशि भेजी जा सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर सभी पदक विजेताओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल सचिव एवं खेल निदेशक की ओर से सभी पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार सम्मान के रूप में 1.65 करोड़ रुपए आवंटित करने की मंजूरी दी है। खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि खिलाड़ियों को इनामी राशि दिए जाने के लिए विभाग ने तत्परता के साथ कार्य किया है। खिलाड़ियों को लंबा इंतजार न करना पड़े इसलिए राशि आवंटित कर दी गई है। उम्मीद है कि इसी माह समारोह का आयोजन कर इनामी राशि खिलाड़ियों को दी जाएगी। विभाग...