प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह को खेलों के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय खेल उत्थान परिषद ने 'कुलगुरु खेल उत्थान गौरव सम्मान से सम्मानित किया। विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रो. पवन कुमार पचौरी की दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया। इनमें पहली पुस्तक 'क्रीड़ा का मनोविज्ञानी अध्ययन प्रो. पचौरी की ओर से स्वलिखित है, जबकि दूसरी पुस्तक 'शरीर रचना विज्ञान एवं शरीरक्रिया विज्ञान प्रो. पचौरी, प्रियंका तिवारी और अंशुमान तिवारी की ओर से तैयार की गई है। इस अवसर पर कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनीता यादव, वित्त नियंत्रक आस्था तिवारी, प्रो. राजकुमार गुप्ता, प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो. आशुतोष सिंह, प्रो. पीके सिंह, कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉ...