गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम। राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया। हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और मुख्य कोच रवि सिंगला के मार्गदर्शन में महिला टीम ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर मंगलवार को गुरुग्राम में आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों और टीमों को कुल 31.22 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि एचएसवीपी प्रशासक वैशाली सिंह रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों की मेहनत और अनुशासन की सराहना करते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। डीसी अजय कुमार ने भी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रशासनिक समर्थन जारी रखने की बात कही। महिला एकल में अनमोल खरब ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुष वर्ग में भरत राघव को रजत पदक मिला। अंडर-11 वर्ग में श्ल...