मथुरा, नवम्बर 3 -- श्री बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने 36वीं अखिल भारतीय कुश्ती, जूडो एवं कुराश प्रतियोगिता में 31 स्वर्ण, 22 रजत एवं 14 कांस्य पदक जीतकर एवं 235 अंक पाकर प्रथम स्थान पाया है। इसका आयोजन 23 से 26 अक्टूबर तक भोपाल में हुआ था। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। यहां श्रीजी बाबा के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर तीनों खेल की ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की है। यहां कुश्ती के 72 किग्रा में दीपेश व 70 किग्रा में गौरव कसाना ने स्वर्ण, 65 किग्रा में आकाश व 57 किग्रा चंद्रपाल ने रजत, 61 किग्रा में प्रमोद व 92 किग्रा में कपिल ने कांस्य पदक जीता है। खेल शिक्षक गोकुलेश शर्मा ने रैफरी की भूमिका निभाई। लौटने पर प्रधानाचार्य हरेन्द...