देहरादून, फरवरी 14 -- 38वें राष्ट्रीय खेलों में रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों ने 43 पदक जीते। इसमें 20 स्वर्ण, 16 रजत और 07 कांस्य पदक शामिल हैं। रिलायंस फाउंडेशन हाई परफॉरमेंस सेंटर ओडिशा के हेड कोच मार्टिन ओवेन्स ने बताया कि 100 मीटर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रिले में तीन स्वर्ण पदक जीतकर अनिमेष कुजूर स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे। वहीं, ज्योति याराजी ने स्वर्ण जीतने का सिलसिला जारी रखते हुए 100 मीटर बाधा दौड़ और 200 मीटर स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीता। राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस शिरसे ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीतकर पदकों की संख्या में इजाफा किया। सावन ने भी 5000 मीटर और 10000 मीटर में स्वर्ण पदक दिलवाए, किरण म्हात्रे ने 10000 मीटर रजत पदक जीता। उन्होंने बताया कि मौमिता मंडल ने लंबी कूद में स्वर्ण और 100 मीटर बाधा दौड़ ...