हल्द्वानी, फरवरी 6 -- राष्ट्रीय खेल में ताइक्वांडो के पदकों की फिक्सिंग में दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को हल्द्वानी पहुंच चुके 18 अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के रेफरियों को अचानक बाहर कर दिया गया। इसके अलावा 50 में से 30 कोच भी हटाए गए हैं। इससे पूर्व सोमवार को तकनीकी आचरण समिति (जीटीसीसी) ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (डीओसी) को भी हटा दिया था। हटाए रेफरियों ने जीटीसीसी की चेयरपर्सन सुनैना कुमारी को शिकायती पत्र भेजकर आपत्ति जताई है। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू से विवाद में घिर गई है। आरोप है कि ताइक्वांडो में प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही 16 भार वर्गों में से 10 के परिणाम तय कर दिए गए थे। आरोप लगा था कि डीओसी ने स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये की मांग की थी। जबकि रजत पदक के...