देहरादून, फरवरी 15 -- देहरादून फुटबाल एकेडमी(डीएफए) ने 38वें नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने वाली उत्तराखंड की फुटबॉल टीम का सम्मान किया। एकेडमी के भागीरथी एन्क्लेव स्थित फुटबॉल ग्राउंड में शुक्रवार देरशाम सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत, डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष डा. विरेन्द्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों को फूल मालाएं, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। रावत ने कहा कि इतिहास में पहली बार फुटबाल में उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में सिल्वर मेडल जीता है। यह पूरे प्रदेश के लिए हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में पूरी टीम का विशेष योगदान रहा है। कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। टीम ने फाइनल में भी विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी थी। इस दौरान अभिषेक रावत, शशांक राणा, आयुष बिष्ट, विरेन्द्र...