गाजीपुर, फरवरी 2 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तराखंड में आयोजित होने वाली 38 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में ताईक्वांडो स्पर्धा के लिए जनपद के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह दोनों खिलाड़ी सैदपुर तहसील के गौतम स्पोर्ट्स अकादमी गैबिपुर से प्रशिक्षित खिलाड़ी हैं। एकादमी के खिलाड़ी हर्ष सिंह और ऋषिता राय का चयन राष्ट्रीय खेल में होने के बाद एकादमी में हर्ष का माहौल। बता दें की 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाली 38वीं राष्ट्रीय खेल के दरम्यान ताईक्वांडो प्रतीयोगिताए छह से नौ फरवरी तक हल्द्वानी में होगा। जिसमे पंजाब का नेतृत्व करते हुए सैदपुर क्षेत्र के गौतम स्पोर्ट्स एकादमी के खिलाड़ी हर्ष सिंह पुरुषों के 63 किग्रा तो उत्तर प्रदेश का नेतृत्व करते हुए ऋषिता राय महिलाओं के 62 किग्रा में देश के चुनिंदा खि...