बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- राष्ट्रीय स्कूली खेलों में जनपद के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर जिले के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक जीतकर जिले और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 28 नवंबर से एक दिसंबर तक ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में किया। प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिले के खिलाड़ियों ने अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए लता कोरंगा, प्रतिज्ञा, आयुष दफौटी एवं योगेश धामी ने स्वर्ण पदक जीते। टीम की इस ऐतिहासिक सफलता से उत्तराखंड टीम ने बालक वर्ग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आल ओवर द्वितीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि में टीम के कोच ललित नेगी, गोकुल खेतवाल एवं सुरेंद्र पवार ...