विकासनगर, मार्च 26 -- सेलाकुई संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की बेटी शिवानी देवरानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेटबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि के लिए एनक्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया। कंपनी के जनरल मैनेजर सुरेंद्र सिंह नेगी ने शिवानी देवरानी को सम्मानित करते हुए उनकी कड़ी मेहनत, संघर्ष और लगातार अभ्यास की सराहना की। शिवानी देवरानी ने कहा कि यह पदक मेरी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...