हल्द्वानी, जनवरी 30 -- भवाली। देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के शुभारंभ के मौके पर बीते मंगलवार को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का बैंड प्रदर्शन हुआ। स्कूल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने बताया कि स्कूल के बैंड ने मनमोहक प्रदर्शन किया। बाहरी कार्यक्रम में स्कूल बैंड से पहली बार भाग लेने वाली बालिका कैडेटों के लिए यह गर्व का क्षण था। कुल 31 कैडेटों ने भाग लिया और कैडेट प्रियांशु पांडे ने बैंड टीम का नेतृत्व किया।बताया कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल बैंड ने गणतंत्र दिवस परेड 2020 में भी भाग लिया था। 2023 में पीएम रैली और राष्ट्रीय महत्व के कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भी भाग लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...