लखीमपुरखीरी, फरवरी 3 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। राष्ट्रीय खेलों के लिए जिले से टीम हुई रवाना की गई है। उत्तराखंड में चल रहे 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जिले के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिनमें शिवा गुप्ता, शरद सिंह, अदीप सिंह, साक्षी राज, जैसलमेर कौर व आफसा खान शामिल हैं। साथ ही गोला में स्थित एलिट ताइक्वांडो एकैडमी के संस्थापक शाहबाज अली का चयन उत्तर प्रदेश के टीम कोच के रूप में हुआ है। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने टीम को उत्साह के साथ नगर में स्थित एलिट ताइक्वांडो एकैडमी से हल्द्वानी उत्तराखंड के लिए रवाना किया। प्रदेश के लिए मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव एसएम आसिफ ने बताया 38 वें राष्ट्रीय खेलों की ताइक्वांडो स्पर्धा जो की चार से आठ फरवरी के मध्य होनी है जिसमें जिले के 6 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।...