नई दिल्ली, फरवरी 16 -- राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी मिलेगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने नौकरी और इनाम राशि के लिए की गई घोषणा पर अमल शुरू करने के निर्देश दिए हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने 103 मेडल जीते हैं। कुछ पदक व्यक्तिगत स्पर्धा के हैं तो कुछ टीम इवेंट में। सरकार ने राष्ट्रीय खेलों से पहले पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के साथ ही नकद इनाम राशि भी दोगुना करने का निर्णय लिया था। खेल मंत्री आर्या ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों के लिए जल्द महाभोज आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विशेष आयोजन के निर्देश दिए गए हैं। स्थाई निवास अनिवार्य सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों का आउट ऑफ टर्न नौकरी मिलेगी जो राज्य के मूल या स्थायी निवासी हों। ...