मुंगेर, जुलाई 26 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली के तत्वावधान में पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में गुरुवार को आयोजित 54वां केंद्रीय विद्यालय संगठन, राष्ट्रीय स्पोर्ट्स मीट 2025 में एक बार फिर से केंद्रीय विद्यालय पटना संभाग टीम में केवी जमालपुर के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खिलाड़ियों ने हैंडबॉल प्रतिस्पर्धा बालक वर्ग में विजेता बना। चैंपियनशिप में पटना संभाग की ओर से अंडर-17, अंडर-14 प्रतिस्पर्धा में 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। पटना संभाग में केवी जमालपुर के खिलाड़ी भी शामिल थे। हैंडबॉल बालक वर्ग में विजेता बनने पर विद्यालय परिवार सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में हैंडबॉल में तीन लीग मैचों में पटना संभाग की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को क्रमश: 18-11, 18-5 तथा 16-11 के अंतर...