अल्मोड़ा, जनवरी 27 -- राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार के लिए सोमवार को क्रॉस कंट्री और योगासन प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। सोमवासर को हुई क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ तहसीलदार ज्योति नपच्याल ने झंडी दिखाकर किया। दौड़ चौघानपाटा से शुरू हुई। इसमें पांच किलोमीटर जूनियर बालक वर्ग में मोहित सिंह बिष्ट प्रथम और भूमित बिष्ट द्वितीय, जूनियर बालिका में रिया आर्या प्रथम व कशिश जोशी द्वितीय, सात किलोमीटर ओपन बालक वर्ग में सूरज कार्की प्रथम व ललित चन्याल द्वितीय, ओपन बालिका वर्ग में भावना अधिकारी प्रथम व भगवती बिष्ट द्वितीय स्थान पर रहीं। नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर अजय वर्मा ने विजेताओं को ट्रॉफी और मैडल प्रदान किए। कहा कि नगर में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हर्ष व उ...