आदित्यपुर, नवम्बर 26 -- गम्हरिया ।गम्हरिया थानांतर्गत बोलाईडीह निवासी राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुरेश नारायण चौधरी मंगलवार को देर रात बोलाईडीह हरि मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें पुलिस द्वारा घायलावस्था में एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज में असमर्थता जताई गई। बताया गया कि गंगोत्री नर्सिंग होम भी ले जाया गया था। बाद में टीएमएच अस्पताल ले जाया गया। चौधरी के चेहरे पर गंभीर चोटे आई है। हेलमेट टूटकर आंख के ऊपर घुस गया है । हाथ और आंख में भी गंभीर चोटे आई है। दुर्घटना का कारण बोलाईडीह हरि मंदिर के पास गलत तरीके से हाल ही में सड़क पर बनाएं गये बंपर को बताया गया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि रात के अंधेरे में उक्त खतरनाक बंपर का आभास नहीं हुआ। फलस्वरूप स्कूटी पर से श्री चौधरी क...