बोकारो, मई 30 -- जिले के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक नगद पुरस्कार राशि सम्मान राशि के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह सम्मान उन खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को दिया जाएगा। जिन्होंने 1 अप्रैल 2024 के बाद किसी मान्यता प्राप्त खेल को अंर्तराष्ट्रीय या राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया हो या उसमें हिस्सा लिया हो। इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी बोकारो हेमलता के बून ने बताया कि आवेदन के लिए खिलाड़ियों को जरूरी दस्तावेज में अपना आधार कार्ड, पासबुक की प्रति व नेशनल खेले हुए खेल से संबंधित प्रमाण पत्र अनुशंसा पत्र के साथ देना होगा। इसके लिए राष्ट्रीय खिलाड़ियों व प्रशिक्षक को 31 मई शाम 5 बजे तक जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय विकास भवन कांके रोड में आवेदन जमा किया जा सकता है। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगाद्...