गिरडीह, मई 25 -- तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर तिसरी प्रखंड के प्रमुख,उपप्रमुख तथा सभी पंचायतों के मुखिया,पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ मनीष कुमार,प्रमुख राजकुमार यादव,उपप्रमुख बैजू मरांडी,प्रभारी एमओ राजन कुमार उपस्थित थें। इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के बीच में जून,जुलाई और अगस्त माह का अनाज का वितरण किए जाने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए वितरण की तिथि निर्धारित की गई और जनप्रतिनिधियों को इससे अवगत कराया गया। ताकि प्रखंड के सभी पंचायतों में इसका प्रचार-प्रसार हो सके और क्षेत्र के तमाम कार्डधारियों को मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों द्व...