रामगढ़, दिसम्बर 17 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय खनन ऑपरेटर संघ ने बुधवार को गिद्दी सी पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में नाराबाजी भी किया। पीओ को सौपे गए मांग पत्र हॉल रोड दुरुस्त करने, हॉल रोड में अनाधिकृत लोगों का प्रवेश पर रोक लगाने, डंपर पर लाइट, सीट, एसी ठीक करने, डोजर, डंपर, शॉवेल के केबीन ठीक करने, सुरक्षित कोयला डीपू मुहैया कराने, ऑपरेटर को तौलिया देने, बकाया इंसेटिव का भुगतान करने, एक ही पद पर 8 साल पूरा किए कर्मियों को एसएलपी देने, सेवानिवृत और मृत कर्मियों को सीएमपीएफ, पेंशन, बकाया बोनस का तत्परता से भुगतान करने, मैन पावर के तहत प्रमोशन देने, कैडर स्कीम पूरा किए मजदूरों को प्रमोशन देने, कटेगरी वन शॉवेल ऑपरेटर को बेसिक ट्रेनिंग और प्रमोशन देने आदि की मांग शामिल है...