संभल, जून 13 -- राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधि को धरातल स्तर पर लाने व मृत्यु ऑडिट विषय पर शुक्रवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पीपीसी सभागार में किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण पाठक के निर्देशन व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संतोष कुमार की देखरेख में शुरू हुए प्रशिक्षण में क्षय रोग नियंत्रण से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। प्रशिक्षण में बताया कि प्रति 1000 की जनसंख्या पर तीन लोगों की जांच करना अनिवार्य है। साथ ही साथ हेल्थ वेलनेस सेंटर के क्षेत्र में आने वाले सभी मरीजों को समय से जांच एवं उपचार के लिए सुझाव दिया गया। इलाज के दौरान ही उनको पोषण हेतु निश्चय पोषण योजना का लाभ दिलाने, उनके कांटेक्ट में घर के जो भी सदस्य हैं उनकी जांच कर टीपीटी दिए जाने को प्रेरित भी किया गया। साथ ही मरीजों के ...