एटा, जून 24 -- वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत की परिकल्पना साकार करने के लिए राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत निरंतर प्रयास चल रहे है। मई माह में क्षयरोग नियंत्रण के लिए किए प्रयासों के आधार पर जनपद की प्रदेश में 15वीं रैंक रही है। सीएमओ डा. उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मई माह में जनपद की प्रदेश में 15वीं रैंक रही है। जिले को 20 में से 20 अंक प्राप्त हुए हैं। अप्रैल माह में यह रैंक 45वीं रही थी। लगातार क्षयरोगियों को तलाश कर उपचार देने का कार्य कराया जा रहा है। जनवरी से अब तक जिले में लक्ष्य 7412 के सापेक्ष 3639 क्षयरोगियों को खोजने का कार्य किया गया है। लक्ष्य 3798 के सापेक्ष 3744 क्षयरोगियों की एचआईवी जांच कराई गई है। लक्ष्य 1044 के सापेक्ष सीबीनॉट मशीन से 1015 मरीजों की रिफॉसिंग जांच की गई है। 3225 के सापेक्ष 3059 मरीज क्षय...