प्रयागराज, नवम्बर 25 -- कटरा स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान, महिला (एनएसटीआईडब्ल्यू) में योगा गतिविधियां की शुरुआत हुई। शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य जय शिव शर्मा ने किया। पहले दिन प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों ने छात्राओं और प्रशिक्षकों को सूर्य नमस्कार, प्राणायाम का अभ्यास कराया। प्राचार्य ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि आत्मविश्वास, एकाग्रता और सकारात्मक सोच को भी मजबूत बनाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...