बुलंदशहर, जनवरी 5 -- सुरेश चंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सोमवार से प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण शिविर 36 यूपी बटालियन एनसीसी, तत्वावधान में हो रहा हैं। संचालन कैंप कमांडेंट कर्नल विकास शर्मा के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में किया जा रहा है। विद्यालय के निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया शिविर में लगभग 500 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिन्हें देशसेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व के गुणों से सुसज्जित करने हेतु गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। शिविर के दौरान कैडेट्स को ऑप्टिकल ट्रेनिंग, फायरिंग ड्रिल, मैप रीडिंग, ड्रिल अभ्यास सहित विभिन्न सैन्य एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...