बदायूं, नवम्बर 8 -- बिल्सी। सीएचसी पर राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर एक शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कैंसर के लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। चिकित्सकों ने बताया कि कैंसर से बचाव के लिए समय-समय पर जांच कराना, तंबाकू और शराब से दूरी बनाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम में पोस्टर और पंफलेट के माध्यम से कैंसर से संबंधित जानकारी दी। उपस्थित लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की गई। इस मौके पर डॉ. चारू गुप्ता, डॉ. उनमेश सिंह, डॉ. सैफिन खान, सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...