मुंगेर, जून 21 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के खिलाफ आर्य भवन संग्रामपुर में किसान महापंचायत के मौके पर ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान-मजदूरों ने थाना चौक से जुलूस निकाला। जुलूस का नेतृत्व किसान नेता नारायण यादव, उत्तम दास, सुधीर यादव कर रहे थे। जुलूस में किसान, मजदूर राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति के मसौदे को निरस्त करो, स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाना बंद करो, किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करो, बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता दो, बिजली अधिनियम 2023 निरस्त करो आदि नारे लगा रहे थे। जुलूस बाजार के सभी प्रमुख मार्गो से गुजरते हुए सभा स्थल पर पहुंचा। सभा की अध्यक्षता किसान जिला सचिव भारत मंडल ने की। मुख्य वक्ता एआईकेएमएस के बिहार राज्य कमेटी अध्यक्ष लालबाबू महतो ने कहा कि भाजपा न...