लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अब विद्यालयों में भी मृदा परीक्षण की प्रक्रिया विस्तारित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से आए निर्देशों के बाद लखनऊ मण्डल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने सभी ज़िलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि लखनऊ मण्डल के छह ज़िलों लखीमपुर खीरी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव और रायबरेली के विद्यालयों में इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...