पटना, अगस्त 19 -- बिहार के किसान अब अपने उत्पाद अब देशभर के बाजार में बेच सकते हैं। इसके लिए राज्य के 20 बाजार प्रांगण राष्ट्रीय कृषि बाजार(ई-नाम) से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए छह करोड़ राशि स्वीकृत की गई है। ऑनलाइन भुगतान की सेवा की सुविधा के जरिए किसानों को अपनी उपज बेचने में आसानी होगी। इस योजना का उद्देश्य कृषि वस्तुओं के व्यापार के लिए एकीकृत बाजार प्रदान करना तथा कृषि उत्पादों के आगमन, गुणवत्ता एवं मूल्य, खरीद और बिक्री प्रस्ताव आदि शामिल है। कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने बताया कि डिजिटल कृषि निदेशालय के जरिए राज्य के बाजार प्रांगणों की निगरानी अधिक प्रभावी और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि ई-नाम से कृषि विपणन में एकरूपता आएगी तथा एकीकृत मंडियों की प्रक्रियाएं सरल और सुव्यवस्थित होंगी। उपज की गुणवत्ता पर आ...