बिजनौर, अगस्त 11 -- बिजनौर। 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के पढ़ने अथवा न पढ़ने वाले सभी 20 लाख 90 हजार बच्चों को कीड़ों की दवा खिलाने के लक्ष्य को लेकर सोमवार को जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। सीएमओ के निर्देशन में स्थानीय डीडीपीएस विद्यालय में एक बच्चे को अपने हाथों से एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर डिप्टी सीएमओ डा. आरपी विश्वकर्मा ने अभियान की शुरुआत की। डीडीपीएस प्रधानाचार्य राजीव थॉमस के सहयोग से बच्चों को जागरूक किया गया, कि कीड़ों से मुक्ति को एल्बेंडाजोल खानी क्यों जरूरी है। डीसीपीएम पूनम रानी ने बताया, कि सभी सरकारी-प्राइवेट स्कूल कालेजों, आंगनबाड़ी केंद्रों, आयुष्मान केंद्रों आदि में यह अभियान चलाया गया है। छूटे बच्चों को मॉपअप राउंड के तहत 14 अगस्त को एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। डीपीएम फारुख अजीज, जिला कोआर्डिनेटर नितिन गौड़ आदि मौजू...