बिहारशरीफ, सितम्बर 2 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला में 16 को खिलाए जाएगी अलबेंडाजोल दवा 1 से 19 साल के 17 लाख 53 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य छूटे लोगों के लिए 19 को चलेगा मॉप अप राउंड आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, कॉलेज और घर घर जाकर खिलाई जाएगी दवा बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला में 16 सितंबर को विशेष अभियान चलाकर एलबेंडाजोल दवा खिलाए जाएगी। एक साल से 19 साल के 17 लाख 53 हजार लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। साथ ही छूटे हुए लोगों के लिए 19 सितंबर को मॉप अप राउंड चलेगा। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, कॉलेजों में यह अभियान चलाया जाएगा। साथ ही आशा कार्यकर्ता लोगों के घर घर जाकर इस उम्र के लोगों को अपने सामने दवा खिलाएंगी। इसके...