रांची, सितम्बर 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर संत कबीर पब्लिक स्कूल सिकिदिरी में जागरुकता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि जनकल्याण समर्पण संस्थान के अध्यक्ष सुजीत कुमार मौजूद थे। उप स्वास्थ्य केंद्र हरातू सीएचओ अल्फा केरकेट्टा की देखरेख में पांच-16 वर्ष के छात्र छात्राओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का महत्व बताया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10-16 सितंबर तक पूरे देशभर में एक से 19 साल के बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। मौके पर प्राचार्य पंकज पटेल, अनुपम खलखो, हिना कुमारी, हरीश कुमार, कुलदीप करमाली, अनामी कुमारी, अंजली कुमारी, रिया पांडेय आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...