देवरिया, अगस्त 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एक से 19 साल के बच्चों को पेट से कीड़ें निकालने की एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गयी। राजकीय इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एल्बेंडाजोल सेवन कर अभियान का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं। केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चों का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। बच्चों का बहुत समय इंटरनेट पर बितना उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करता हैं। उन्होंने बच्चों से कहा कि मोबाईल और इंटरनेट का कम उपयोग करें। किताबें पढ़ने की आदत विकसित करें, इनडोर और आउटडोर गेम खेलें, घूमने जाएँ और संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि एक से 19 साल...