रांची, सितम्बर 16 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक से 19 वर्ष तक के बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत सीएम एक्सीलेंस स्कूल, खूंटी में सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी ने दीप प्रज्वलित कर एवं बच्चों को गोली खिला कर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृमि से बच्चों में एनीमिया, कुपोषण और शारीरिक-मानसिक विकास में बाधा उत्पन्न होती है। अल्बेंडाजोल की गोली खाने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर सकारात्मक असर पड़ता है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे घर जाकर अपने माता-पिता व भाई-बहनों को भी इसके महत्व के बारे में बताएं। जिले में सभी बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर को मौप-अप...