औरंगाबाद, सितम्बर 16 -- पीएमश्री मध्य विद्यालय, कुटुंबा में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर करीब 380 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई गई। प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर ने बताया कि शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा उपलब्ध कराई गई थी। विभागीय गाइडलाइन के अनुसार 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह दवा दी जा रही है। एक से दो साल के बच्चों को आधी गोली चूर्ण बनाकर पानी में घोलकर खिलाई जा रही है। दो से तीन साल तक के बच्चों को पूरी गोली चूर्ण बनाकर पानी में मिलाकर चम्मच से दी जा रही है। तीन से 19 साल तक के बच्चों को एक गोली चबाकर पानी के साथ खाने को कहा गया। एक से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर और छह से 19 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों में यह दवा दी जानी है। जो बच्चे छूट गए हैं उन्हें 19 सितंबर को मॉप-अप दिवस पर गोली ...